पूर्णिया, जून 14 -- रूपौली, एक संवाददाता। रूपौली प्रखंड के कांप पंचायत स्थित धोबघट्टा घाट एवं बीकोठी प्रखंड के भतसारा पंचायत के घोषय घाट पर पुल निर्माण का कार्य रूपौली विधानसभा के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के प्रयास ने उम्मीद जगाई है। विधायक के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं की एक टीम ने 12 जून को पुल निर्माण स्थल पर पहुंचकर प्राक्कलन तैयार करने के लिए सर्वे किया। विधायक ने कहा कि रूपौली के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचेगी, और आज उसी दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 10 पंचायतों को जोड़ने वाली धोबघट्टा घाट पुल निर्माण तथा घोषय घाट पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज़ हो चुकी है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत पटना से आई सर्वे टीम ने 12 जून 2025 को धमदाहा प्रमंडल के अभियंताओं के साथ मिलकर सर्वेक्षण ...