किशनगंज, मई 15 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कनकई नदी पर असुरा घाट व निसन्दरा घाट के बीच पुल निर्माण को लेकर बहादुरगंज प्रखंड के पाश्चमी क्षेत्र के लोगों के द्वारा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। इस दौरान निसन्दरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बाबर अली ने बताया कि जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होती है,तबतक हमलोगों का यह विरोध प्रदर्शन अनवरत रुप से जारी रहेगा। ग्रामीणों की मांग है कि पुल का निर्माण प्रस्तावित स्थल पर ही असुरा घाट व निसन्दरा घाट के बीच किया जाए। वही ग्रामीणों की इस मांग का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी समर्थन किया जा रहा है। बहादुरगंज के विधायक मो. अंजार नईमी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम,जन सुराज के जिलाध्यक्ष प्रो. मुसव्विर आलम,...