कुशीनगर, जून 28 -- कुशीनगर। हाटा क्षेत्र के महुआडीह लौंगरापुर गांव के पास हेतिमपुर-गोबरही मार्ग स्थित खजुरिया नहर शाखा पर संकेतक न होने से राहगीरों को हो रही परेशानी को सिंचाई विभाग ने कम कर दिया है। विभाग ने वहां रेडियम की पट्टी लगाने के साथ ही संकेतक भी लगवा दिया है। सिंचाई विभाग की तरफ से 66 लाख रुपये की लागत से नए पुल का निर्माण कराया रहा है। नहर में पानी आने के बाद पुल का निर्माण कार्य रुक जाने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। अनजान राहगीर संकेतक नहीं लगने से नहर तक जाकर वापस लौट रहे थे। हिन्दुस्तान अखबार ने अपने 11 जून के अंक में मेन सड़क पर हो रहा पुल निर्माण, संकेतक नहीं होने से लौट रहे लोग शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। विभाग द्वारा महुआडीह स्थान गांव के पास बेदौली, महुआडीह, परसौना जाने वाले मार...