अयोध्या, जून 22 -- मवई, संवाददाता। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र के बाबाबाजार- इन्हौना संपर्क मार्ग पर हो रहे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की रफ्तार धीमी होने पर नाराजगी जताई। विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को बरसात से पहले पुल का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। अयोध्या जिले को अमेठी जिले के शुकुल बाजार, इन्हौना अमेठी व जगदीशपुर से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रतिदिन हजारों राहगीर का इस मार्ग से आवागमन रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात से पहले पुल का निर्माण पूरा नहीं होने पर आवागमन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न होंगी। पुल निर्माण की विधायक रामचंद्र यादव से स्थानीय लोगों ने मांग की थी। विधायक ने जनता की मांग पर पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखकर पुल का निर्माण कार्य शुरू क...