पिथौरागढ़, मई 24 -- अस्कोट क्षेत्र के जौलजीबी-झूलाघाट मोटर मार्ग पर जोग्यूड़ा के पास क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का मरम्मत न होने से लोगो में रोष है। लोगों ने लोनिवि को सूचना के बाद भी पुल न बनाने पर विभाग का पुतला जलाया। प्रदर्शन करने वालों में अंकिता पाल,मनोज लुण्ठी,ललित लुण्ठी,करन बिष्ट,सुशील पाल,होशियार सिह,जगदीश धामी,जयदेव सिह रावत,बादुर राम शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...