हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- भीमताल। धारी ब्लॉक के ग्राम सभा लदफोडा के झाझर गांव में 6 वर्षों से पुल निर्माण नहीं होने के कारण कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। मनोज शर्मा ने कहा कि पुल 6 वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते पुल के निर्माण और डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया और जल्द पुल निर्माण करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...