कानपुर, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के रूरा मिंडाकुआं मार्ग पर सर्वा गांव के पास पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। यहां खुदाई के दौरान रात्रि में दो हाईटेंशन लाइन के पोल टूटा कर सड़क पर गिर गए। इससे बड़ी दुर्घटना होते बची सुबह 11 बजे के बाद सड़क से पोल हटाए गए तब वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। बीते एक सप्ताह पहले लोक निर्माण विभाग ने सर्वा गांव के पास रूरा मिंडा कुआं मार्ग पर जजर्र पुल की खुदाई कर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया है, और वाहनों के आवागमन के लिए अस्थाई मार्ग बनाया है। गुरुवार की देर रात खुदाई के दौरान सड़क के किनारे लगे दो हाइटेंशन लाइन के पोल टूट गए और सड़क पर जा गिरे। रात होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर पोल गिरने से यहां से वाहनों का आवागमन बंद हो गया। इससे वाहन सवारों को रास्ता बदल कर रूरा जाना पड़ा इससे वाहन चालकों को का...