लातेहार, दिसम्बर 8 -- पीएफएलआई के नाम से वसूलता था लेवी लातेहार ,संवाददाता। जिले के हेरहंज पुलिस ने पीएफएलआई के नाम से लेवी वसूलने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम लोकेन्द्र यादव उर्फ नवीन जी उर्फ़ विकास जी पिता निर्मल यादव बताया गया है, जो पांकी क्षेत्र के केकरगढ़ गांव का रहने वाला है। लोकेन्द्र यादव पर थाना क्षेत्र के कटांग गांव में सरकारी पुल निर्माण कार्य में बाधा डालने का आरोप भी है। जानकारी के अनुसार इसी वर्ष के मई और जून माह के दौरान उसने निर्माण स्थल पर कई बार जाकर काम बंद कराने का प्रयास किया। मजदूरों को डराया, धमकाया और कार्य रुकवाने की नीयत से विवाद भी उत्पन्न किया गया। इस प्रकरण में हेरहंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं के साथ अराजक गतिविधि रोक ...