मुंगेर, जुलाई 18 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से उभ्भी नदी उफान पर है। बादशाही पुल की जगह बन रहे नये पुल के कार्यस्थल पर पानी आ जाने से कार्य बाधित होने लगा है। पानी और बढ़ने पर कार्य बंद हो सकता है। कार्यस्थल के पास बनाए गये डायवर्जन के पूर्वी भाग से मिट्टी की परत टूट-टूटकर गिरने लगा है। डायवर्जन को जल्द मजबूत नहीं किया गया तो वाहनों का परिचालन बंद हो सकता है। गुरुवार को पुल निर्माण का कार्य में सिर्फ पीलर के छड़ को काटा जा रहा था। मजदूरों की संख्या भी मात्र तीन-चार ही थे। पीसीसी ढ़लाई का कार्य गुरुवार को नहीं किया गया। निर्माण स्थल के समीप पूरा पानी भर गया है। बह सकता है डायवर्सन: पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से डायवर्जन के पूर्वी भाग से भारी मात्रा में मिट्टी गिर गये। पश्चिमी भाग से मिट्टी गिर रहा...