हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 9 -- राष्ट्रीय स्तर की निर्माण कंपनी सिंगला के पटना जिला स्थित दो ठिकानों पर शनिवार को सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की। पटना और हाथीदह में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय द्वारा लगातार सिंगला के कारोबार की निगरानी की रही है। निगरानी के दौरान ही सेंट्रल जीएसटी को सिंगला कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर कर में गड़बड़ी किये जाने की सूचना मिली। सभी प्रकार की सूचनाएं और जानकारी के पुख्ता होने के बाद सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की टीम ने सिंगला के पटना में बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस स्थित कार्यालय और हाथीदह में औंता-सिमरिया गंगा ब्रिज के दफ्तर पर छापेमारी की गई। सूत्रों की माने तो जीएसटी में बड...