भागलपुर, जुलाई 7 -- अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल निर्माण कंपनी द्वारा हाई मास्ट लाइट में 12 लाइट को बदल कर नया लाइट लगाया गया। निर्माण कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज श्रीतम तिवारी ने कहा कि धर्म ध्वजा भी गुरू पूर्णिमा के दिन बदला जाएगा। श्रावणी मेला को लेकर लाइट बदले जाने से मंदिर परिसर में बेहतर रोशनी होगी और गंगा तट सहित अजगैवीनाथ मंदिर परिसर चकाचक रहेगा। प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि लाइट नहीं जलने से मंदिर के समीप अंधेरा है। जेई को बार-बार कहे जाने के बाद टालमटोल करने से हाईमास्ट लाइट से रोशनी श्रद्धालु को नहीं मिल पा रहा है। सिर्फ लाइन जोड़ा जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...