हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता महात्मा गांधी सेतु पुल के पाया नंबर एक के पास पूर्वी लेन गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र सरायपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट में बुधवार की देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावक रूप ले लिया। अगलगी के कारण प्लांट में काम कर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया मिक्सिंग व पिचिंग प्लांट में केमिकल के माध्यम से गिट्टी काटी जा रही थी। गिट्टी काटने के दौरान ही अचानक केमिकल रखा बॉक्स ब्लास्ट कर गया। जिससे आग लग गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सरायपुर पंचायत के वार...