मधेपुरा, फरवरी 17 -- चौसा, निज संवाददाता। करीब साढ़े तीन दशक पूर्व बाढ़ में ध्वस्त हुए पुल के निर्माण को लेकर अधिकारी उदासीन बने हैं। रसलपुर धुरिया के टिल्लारही धार में नए पुल का निर्माण नहीं होने से दो पंचायतों की बड़ी आबादी को आवागमन में काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। जानकारी हो कि रसलपुर धुरिया पंचायत के अंतर्गत टिल्लारही धार में बना पुल 1987 की बाढ़ में ध्वस्त हो गया था। इसके बाद नए पुल का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है। बताया गया कि सीमावर्ती जिला पूर्णियां के बलुआ, रामदीरी भिट्ठा, चौसा के रसलपुर धुरिया पंचायत के डिमहा, परवत्ता, सौतारी और धरहरा सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव की लगभग 10 हजार की आबादी को को प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए टिल्लारही के सड़क मार्ग से गुजर कर जाना पड़ता था। ग्रामीण अमोद यादव, मुकेश यादव, अशोक यादव, रा...