बलरामपुर, अप्रैल 25 -- गैसड़ी। पचपेड़वा ब्लाक के ग्राम पंचायत बनघुसरी के पास बढईपुरवा संपर्क मार्ग पर सोनही नाला का पुल क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात से पहले पुल नहीं बना तो दर्जनों गांव का मुख्य मार्ग से फिर संपर्क कट जाएगा। लोगों ने डीएम से पुल बनवाए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान मोहम्मद कयूम, रफी अहमद, असगर अली, समीउल्लाह, सलामुद्दीन, धनीराम आदि ने बताया कि बरसात से पहले पुल का निर्माण नहीं हुआ तो बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। कहा कि पुल न बना तो फकरापुर हरखड़ी, खदगौरा, हिसामपुर आदि कई गांवों का संपर्क टूट जाएगा। फिर मुख्य सड़क तक आने के लिए लोगों को लगभग 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने मिट्टी पाट कर आवागमन का रास्ता बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...