मिर्जापुर, जुलाई 12 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद lराजगढ़ ब्लॉक के लालपुर कोठिलवा मोड़ के पास बन इमिलिया रोड पर आधा-अधूरा पुल मौत को दावत दे रहा है l सिद्घनाथ दरी से होते हुए बरसाती नदी जरगों डैम में मिली है l हल्की बरसात होने पर नदी पानी से लबालब उफान मारने लगता है l क्षेत्र के सक्तेशगढ़, बलुआ बजाहूर, खम्हवा जमती, घूनिया, गोबरदहा, वनइमिलिया, बहेरा आदि आदि गांवों के लोगों के आवागमन का यही मुख्य रास्ता है l नदी पर पुल न बनने से बच्चे पांच किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जाने को विवश हैं l शनिवार को भारी बारिश होने से नदी में पानी का तेज बहाव होने के बावजूद राहगीर अपनी बाइक, साइकिल लिए नदी पार कर रहे थे l जरा सी चूक होने पर जान आफत में पड़ना तय था l ग्रामीणों जलाधिकारी कस ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुल का निर्माण पुरा करवाने की मांग की है l

हिंद...