रांची, अप्रैल 29 -- रांची, संवाददाता। रांची के कमड़े स्थित दाहिसोता, शांति नगर रवि स्टील के पास पर पुलिया नहीं होने से कमड़े और बनहौरा के बीच ग्रामीणों को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दाहिसोता नीचे टोली के लोग आजादी के बाद से अब तक पुलिया निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र से सटा हुआ यह इलाका है। बीमार होने पर मरीज़ को किसी चीज से पार कराने के बाद हॉस्पिटल भेजना पड़ता है। पुल बन जाने से ग्रामीणों को 2 किलोमीटर रोड घूम कर जाना नहीं पड़ेगा। पुल बनने के बाद 300 मीटर की दूरी पड़ेगी। पुल नहीं होने के कारण उन लोगों को देर से 2 किलोमीटर घूम कर बाहर निकालना पड़ता है। ग्रामीणों ने विरोध जताकर पुलिया बनाने की मांग की। स्थानीय निवासी विशाल गाड़ी ने कहा कि पुल नहीं बनने से हमलोगों को बरसात में बहुत परेशानी होती है।...