लातेहार, नवम्बर 16 -- बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू-सरईडीह मार्ग के केचकी और बेतला पंचायत के सीमाने पर स्थित शिवनाला पुल के ध्वस्त होने के करीब पांच माह बाद भी अबतक न तो उसका जीर्णोद्धार कराया जा सका है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इससे क्षेत्र की करीब 25 हजार आबादी बुरी तरह प्रभावित है। उक्त महत्वपूर्ण के ठीक नहीं कराए जाने से न सिर्फ मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों, कारोबारियों को, बल्कि स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में कुछ अभिभावकों ने कहा कि पुल के ध्वस्त होने से कई बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। जिससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बुरी तरह प्रभावित है। वहीं कई श्रद्धालु पर्यटक प्रसिद्ध सरईडीह शिवमंदिर का दर्शन करने से वंचित हैं। और तो और मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा 2026 सिर पर है...