सासाराम, नवम्बर 20 -- चेनारी,एक संवाददाता। यहां सोन उच्चस्तरीय पथ पर बिलासपुर गांव के समीप गुरुवार को हाइवा के चढ़ने पर नहर का पुल धाराशायी हो गया। घटना में हाइवा चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के वक्त मौके पर ग्रामीण व अन्य वाहन नहीं थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि सोन उच्चस्तरीय नहर किनारे कैमूर जिले के बॉर्डर से लेकर सासाराम तक नहर पथ की मरम्मती का काम हो रहा है। उक्त स्थल पर ठेकेदार द्वारा अलकतरा युक्त गिट्टी की ढुलाई करायी जा रही है। बताया जाता है कि गुरूवार को पुल के समीप हाइवा को पीछा कर चालक मोड़ रहा था। तभी पुल धाराशायी हो गया। उधर, पुल गिरने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए व हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच कर वरीय अधिकारी से कराने की बात कही...