बलरामपुर, जून 27 -- ललिया, संवाददाता। पुल डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार लगभग 40 फीट गड्ढे में गिर गया। वहीं उसका बायां पैर डिवाइडर में फंसने से उसके शरीर से अलग हो गया। घायल अवस्था में उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरडीह गांव निवासी 20 वर्षीय विनय कुमार मिश्र बाइक से गुरवार देर शाम बलरामपुर से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच हरिहरगंज-ललिया मार्ग के बीच कोड़री गांव के निकट बने पुल के डिवाइडर से उनकी बाइक टकराकर गड्डे में जा गिरी। विनय का बायां पैर डिवाइडर में फंसने से बीचोबीच से अलग हो गया। विनय के पिता राम अछैबर ने बताया कि एम्बुलेंस के सहारे घायल अवस्था में उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर चिकित्सालय लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। ...