पाकुड़, जून 17 -- पाकुड़िया। प्रखंड के पाकुड़िया यज्ञ मैदान की ओर से खैराकांदर, जुगगुडिया आदि गांवों की ओर जानेवाली सड़क पर खैरा कान्दर तिराहे के पास बने पुलिये में एक बड़ा सुराख हो चुका है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस रास्ते का उपयोग हमेशा कई गांवों के लोग करते हैं। ग्रामीण नाफिल मियां, सिकंदर अंसारी, सुधीर कुमार, संजय रजक, वर्षण हेम्ब्रम आदि ने इस जर्जर पुलिया को तोड़ कर नया पुलिया बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिया बहुत पुराना है और ऊपर से आधा से ज्यादा टूटकर गढ्ढा नुमा छेद हो गया है। जिससे रात के अंधेरे में अंजान व्यक्ति के गुजरने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस पुलिया को जनहित में अविलंब ठीक करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...