गंगापार, जून 5 -- डेंगुरपुर गंगाघाट पर पीपे का पुल दस जून से विभागीय कर्मचारी तोड़ेंगे। इसकी जानकारी होने पर महेवॉ कला गांव के कुछ ग्रामीण पुल पर व पुल के पास लगे चकर्ड प्लेट अपने गांव उठा ले जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डेंगुरपुर गंगाघाट पर बने 95 पीपे का पुल दस जून को तोड़ा जाएगा। इसकी जानकारी होते ही महेवॉ कला गांव के कुछ ग्रामीण पीपे के पुल व पुल के प्लेटफार्म पर लगे चकर्ड प्लेट चोरी छिपे या पुल के कर्मचारियों की मिलीभगत से उठा कर अपने मोहल्ले में ले जाकर बिछाना शुरु कर दिये हैं। ग्रामीणों का तर्क है कि मोहल्ले की काली मिट्टी बरसात के मौसम में बरसाती पानी के चलते काफी खराब हो जाती है। गीली काली मिट्टी में बाइक तो दूर, साईकिल भी नहीं चल पाती। मोहल्ले में चकर्ड प्लेट बिछा देने से बरसात में ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो जाता है। ग्...