भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र स्थित पुल घाट में शुक्रवार की सुबह नहाने के दौरान महिला डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई। नवगछिया के गोपालपुर डिमहा की रहने वाली महिला 30 वर्षीय रूपा देवी का शव नदी से निकाला गया। घटना को लेकर मृतका की मां कल्पना देवी ने मायागंज स्थित अस्पताल के पुलिस कैंप में बयान दर्ज कराया है। उनका कहना है कि बेटी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गंगा स्नान के लिए बरारी पहुंची थी। नहाने के दौरान वह काफी दूर चली गई थी। उसे डूबता देख लोग हल्ला करने लगे। काफी कोशिश की गई पर तबतक देर हो चुकी थी। शव को नदी से निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका का मायके भी नवगछिया के ही परबत्ता में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...