लोहरदगा, मई 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत खरकी पंचायत के बालाटोली में पुल टूटे होने से दर्जनों गांव का आवागमन बाधित है। यह पुल गत बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय लोग तब से ही पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुल टूटने के बाद से ही आवागमन में परेशानी हो रही है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा पुल निर्माण की दिशा में कोई पहल नही की गई है। पुल टूटने से दर्जनों गांव का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से टूट चुका है। ग्रामीण फिलहाल वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर जिला मुख्यालय और प्रखण्ड मुख्यालय पहुंच कर अपना काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लंबी दूरी भी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीण पुल के पुनर्निर्माण को लेकर अब तक कई ...