टिहरी, अगस्त 10 -- पुल निर्माण को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत स्थानीय निवासी विकास चंद्र रयाल ने जानकारी दी कि बीते 26 मई को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वित्तीय व्यय समिति ने लगभग 58 करोड़ रुपये की डीपीआर और डिजाइन को स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बावजूद सरकार ने डीपीआर के अनुसार धनराशि जारी नहीं की है। रयाल ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली तत्व नहीं चाहते कि यह पुल बने, जबकि यह पुल जनहित की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पुल बनने से टिहरी और पौड़ी जिलों के बीच संपर्क सुलभ होगा, जिससे स्थानीय विकास को गति मिलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि महीने के अंत तक वित्तीय स्वीकृति जारी कर निविदा प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करेंगे। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया जाएगा...