अररिया, नवम्बर 11 -- समझाने-बुझाने व आश्वासन के बाद 11 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया पटेगना। एक संवाददाता लोहन्दरा नदी पुल निर्माण नहीं होने से सगुना गांव के नौ सौ से अधिक आक्रोशित मतदाताओं ने मंगलवार को अररिया सदर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 33 पर मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसके कारण करीब चार घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रही। हालांकि सूचना पर अधिकारियों के पहुंचने व लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों शांत हुए फिर 11 बजे सुबह मतदान शुरू हुआ। इससे पूर्व ग्रामीण एकजुट होकर वोट नहीं डालने के लिए अड़े रहे। सूचना पर ताराबाड़ी थानेदार रंजीत कुमार, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनुराधा कुमारी, डीसीओ मधुसूदन आनंद, डीटीओ व अन्य वरीय पदाधिकारी आदि के समझाने बुझाने तथा जल्द पुल निर्माण के लिखित आश्वासन देने के लगभग चार घंटे के बाद ग्रामी...