रांची, जुलाई 16 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती फटका पंचायत अंतर्गत साराबुरु गांव के दर्जनों महिला-पुरुष बुधवार को तपकरा स्थित विधायक सुदीप गुड़िया के आवास पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात कर गांव की बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में नदी पर पुल नहीं होने के कारण गांव का संपर्क पूरी तरह से कट जाता है। पानी भर जाने से न तो स्कूल जा सकते हैं और न ही बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना संभव होता है। बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी: ग्रामीणों ने गांव में पानी की आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क संपर्क जैसे जरूरी विषयों पर भी ध्यान आकर्षित कराया। महिलाओं ने ग्राम विकास के लिए ठोस योजना बनाए जाने की मांग की और कहा कि योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो तो गांव का जीवन स्तर बेहतर हो...