पलामू, अगस्त 31 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। लातेहार के उदयपुरा से सतबरवा होते सदर मेदिनीनगर प्रखंड के भोगू तक तीसरे फेज का एनएच निर्माण के दौरान के सतबरवा के दो किमी पूरब में मलय डैम के मुख्य नहर पर पुल निर्माण के लिए खोदे गए गढ्डा तथा सड़क पर एनएच का मलबा बिखरा होने के कारण सामुदायिक केंद्र सह प्रयोगशाला भवन का निर्माण ठप है। बीडी इंटरप्राइजेज के संवेदककमी अनिल सिंह ने बताया कि भवन में लगाने के लिए मैटेरियल ले जाने का रास्ता नहीं है। 20 दिन से निर्माण कार्य बंद है। एनएच निर्माण करा रही कंपनी से शिकायत की गई है। पुल के लिए खोदा गया गड्ढा से डीजल पंप से पानी निकाला जा रहा है। बताया गया सीएचसी का शिलान्यास डेढ़ माह पहले किया गया है। निर्माण कार्य ससमय पूरा नहीं होने पर 10 प्रतिशत पेनाल्टी कटेगा। वहीं रैयतों का कहना है कि जमीन सिक्स लेन के लिए अधि...