रामगढ़, अक्टूबर 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग झारखंड सरकार रांची को पत्र लिखकर गिद्दी भुरकुंडा मार्ग पर दामोदर नदी पुल के पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। जिसमें विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा है गिद्दी- भुरकुंडा मार्ग पर दामोदर पुल क निर्माण 1985-86 में कराया गया था। जो चार दशक से अधिक समय बितने के बाद पुल अत्यंत जर्जर हो गया है। इस पर भारी वाहनों के आवागमन से पुल में दरारें उत्पन्न हो गई है। लोहे के गार्डर जंग खा चुके हैं। ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए इस पुल के पुनर्निर्माण हेतु शीघ्र डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक प्राकल्लन तैयार कराया जाए। ताकि सीसीएल से निधि उपलब्ध कराई जाए और प...