जमुई, फरवरी 21 -- जमुई । निज संवाददाता जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर अहरा गांव स्थित पुल के पास बुधवार की देर रात बदमाशों ने सुजीत यादव की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सुजीत यादव बुरी तरह घायल हो गया। परिजन द्वारा आनन-फ़ानन में सुजीत यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद घायल सुजीत यादव द्वारा गुरुवार की सुबह थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई। मारपीट का आरोप रवि यादव, मुकेश यादव और कुंदन यादव पर लगाया है। घायल सुजीत यादव ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से बोझायत गांव गया था, जहां से वापस अपने घर ठाकुर अहरा गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव स्थित पुल पर रवि यादव, मुकेश यादव और कुंदन यादव द्वारा बाइक को रुकवाया गया और बेवजह मारपीट किया जाने लगा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वहीं ...