बलरामपुर, मई 17 -- ललिया, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकटवा पतझी खुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय अनूप कुमार श्रीवास्तव की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शनिवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने बूढ़ी राप्ती नदी पुल के नीचे पड़ा अनूप का शव पड़ा देखा। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बनकटवा खुर्द पतझी गांव निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार शाम अटल चौराहे पर चाय पीने के लिए गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी कंचन श्रीवास्तव ने पति को फोन किया। जबाब मिला कि गांव के बूढ़ी राप्ती नदी के पुल की दिवार पर लेटकर हवा खा रहा हूं, अभी आता हूं। पति का इन्तजार करते-करते पत्नी सो गयी। शनिवार सुबह शौच करने निकले ग्रामीणों ने अनूप का शव बूढी राप्त...