लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- रमियाबेहड़। पढुआ थाना क्षेत्र के कुशहा गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 27 वर्षीय विवाहिता जाहरा बानो का शव मल्लबेहड़ साइफन पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सुबह करीब 11 बजे राहगीरों की सूचना पर पढुआ पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के पिता शाकिर अली निवासी सेमरा बाजार थाना पढुआ ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। शाकिर ने बताया कि जाहिरा की सात साल पहले कुशहा के रहने वाले सुमेर के साथ शादी की थी। शाकिर ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी की हत्या का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। लोगों का कहना है कि महिला को आखिरी बार शनिवार को ससुराल में देखा गया था। पढुआ थाना के एसआई अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...