बांदा, मई 31 -- बांदा।संवाददाता केन नदी पुल पर बाइक और नीचे नदी में ठेकेदार का शव मिला। पुलिस खुदकुशी मान रही है। घरवालों का आरोप है कि हत्याकर शव पुल से नीचे फेंका गया है। उसके पास एक लाख रुपये थे, जोकि गायब हैं। सीसीटीवी खंगाले जाएं तो पूरी घटना स्पष्ट हो जाएगी। शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी 24 वर्षीय कृपांशु तिवारी जल जीवन मिशन में कार्यदाई संस्था एलएनटी में ठेकेदार था। पानी की पाइप लाइन बिछाने का ठेका लिए था। शुक्रवार रात वह घर से बाइक लेकर निकला था। रात को केन पुल पर लावारिस खड़ी बाइक को देख वहां से गुजरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक की नबंर प्लेट से उसके घरवालों को सूचना दी। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। बाइक कृपांशु तिवारी की होना बताया। पुलिस ने खोजबीन की तो उसका शव पुल के नीचे पड़ा मिला। शव दे...