मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- औराई। कटरा-बेनीबाद सड़क पर आलमपुर सिमरी पंचायत स्थित छोटी सिमरी पुल के दोनों तरफ तीन माह से सड़क पर मिट्टी रखी हुई है। इस कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी से शिकायत की। बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रवि बैठा और संजीत कुमार ने डीएम से शिकायत की है। ग्रामीण शमशाद ने बताया कि तीखा मोड़ होने के कारण कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...