सहरसा, दिसम्बर 5 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। सोनवर्षा राज अतलखा मुख्य मार्ग में विद्युत सब स्टेशन विराटपुर के समीप स्थित पुलिया के एक बगल का रैलिंग वर्षों से एक ट्रक दुर्घटना के बाद टूटने के बाद आजतक नहीं बनने से राहगीरों सहित वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।लगातार बढ़ रहे ठंड में छाए घने कोहरे के कारण पुलिया में रैलिंग नहीं रहने के कारण उक्त सडक पर रात व घने कोहरे के समय आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।और कभी भी एक बडे हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।जबकि वर्षों पहले टूटे रैलिंग को विभागीय उदासीनता के कारण आजतक निर्माण कार्य नहीं कराया गया है।और राहगीरों को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है।जबकि क्षेत्र के पूर्वी इलाके सहित सीमावर्ती जिला मधेपुरा जिले को जोडने वाली मु...