कटिहार, दिसम्बर 2 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड के कमरोल पंचायत अंतर्गत केकड़ामणी पुल के एप्रोच पर लंबे समय से बने खतरनाक गड्ढे को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधानसभा प्रत्याशी आदिल हसन ने अपने निजी खर्च से भरवाया। आदिल हसन ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों ने पुल के किनारे बने इस गड्ढे की जानकारी दी थी, जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को शिकारपुर पंचायत निवासी मोहम्मद अय्यूब के 18 वर्षीय पुत्र की मौत इसी गड्ढे के कारण पुल की रेलिंग से टकराने से हो गई थी। आदिल हसन ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन भी दिया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने निजी खर्च से ईंट के टुकड़े मंगवा...