प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। चंद्रशेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) के सात एक्पेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य 10 सितंबर से शुरू हुआ था। पुल की साढ़े सात मीटर चौड़ाई की शहर से फाफामऊ की ओर जाने वाली लेन की मरम्मत का कार्य गुरुवार सुबह समाप्त हुआ। इसके बाद बेरीकेडिंग को हटाकर उसे दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड के अधिशाषी अभियंता रविंद्र पाल सिंह व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में दूसरी लेन के ज्वाइंट के हिस्से के आसपास खोदने का कार्य शुरू कराया। सुबह बेरीकेडिंग हटाने और ड्रिल मशीन को दूसरी ओर रखने की वजह से पुल पर कई बार भीषण जाम लगा। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि दो से तीन दिनों के भीतर खोदाई के बाद कंक्रीट डालने का कार्य कराया जाएगा। हमारा प्रयास है कि 25 सितंबर तक ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य...