खगडि़या, दिसम्बर 7 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत पौरा पंचायत के सहरौन गांव के लोगों को कोसी नदी में पुल की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से नाव के सहारे आवागमन करना पड़ता है। जिससे इस गांव के दो वार्डों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन कोसी नदी में पुल का निर्माण कराने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। बताया गया कि सहरौन गांव कोसी नदी के पार में बसा हुआ है। जिसे मुख्य सड़क पर पहुंचने के लिए नाव का सहारा आवश्यक है। जबकि पांच हजार से अधिक आबादी सहारौन में बसा हुआ है। कई दशकों से स्थानीय लोग कोसी नदी में पुल निर्माण की मांग कर रहे है लेकिन आज तक पुल निर्माण करने कोई प्रक्रिया नहीं किया गया है। स्थानीय सुशील बिहारी ने बताया कि अगर सहरौन गांव के किसी लोग की रात में अचानक तबियत बिगड़ जाती है तो नाव ...