सहरसा, अक्टूबर 14 -- कहरा, एक संवाददाता। मुरली बसंतपुर पंचायत के भरना टोला स्थित वार्ड संख्या 8 के मतदाताओं के लिए हर चुनाव किसी संघर्ष से कम नहीं होता। धेमरा नदी पर स्थायी पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मतदान के दिन नाव से नदी पार कर मतदान केंद्र पहुंचना पड़ता है। जिनके पास नाव की सुविधा नहीं होती, वे दो किलोमीटर लंबा घुमावदार रास्ता तय कर पैदल या साइकिल से नदी पार करते हैं। बरसों से पुल निर्माण की मांग उठाई जा रही है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मतदान केंद्र नदी के उस पार, नाव ही एकमात्र सहारा है। वार्ड संख्या 8 की लगभग पंद्रह सौ की आबादी दो हिस्सों में बंटी हुई है। करीब पांच सौ लोग नदी के पूर्वी तट पर और एक हजार के करीब पश्चिमी तट पर रहते हैं। दोनों ओर के मतदाताओं का मतदान केंद्र नदी के पश्चिम किनारे...