गिरडीह, अगस्त 24 -- जमुआ, प्रतिनिधि। बरसात का मौसम एक तरफ जहां किसानों के लिए खुशियां लेकर आती है। वहीं दूसरी तरफ किसी के लिए मुसीबत भी लेकर आता है। कुछ ऐसा ही मंजर जमुआ प्रखंड के धर्मपुर पंचायत स्थित बाघमारा गांव का है। करीब दो हजार आबादी वाले इस गांव में दूसरे गांवों अथवा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए सड़कें तो बनी पर इन गांवों से सड़कों के बीच से गुजरने वाली नदी-नालों पर पुल पुलिया नहीं बनने से बरसात के दिनों में आवागमन ना सिर्फ बाधित हो जाता है बल्कि पूरा गांव टापू में तब्दील हो जाता है। क्या कहते हैं ग्रामीण : स्थानीय ग्रामीण टेकचंद साव, दिनेश साव, प्रदीप साह, बहादुर साव, अजीत साव, महावीर साव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बाघमारा से जमुआ पथ भाया पन्नियां गांव तक करीब चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कई सालों पहले ही करा दिया गया था।...