गिरडीह, अगस्त 9 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ की तलहटी में बसा आदिवासी बाहुल्य गांव जराबाद में पुल के अभाव में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल आना जाना पड़ रहा है। शुक्रवार को तेज धार के बीच जराबाद के स्कूली बच्चों ने नदी पार करने की जोखिम उठाया। बताया गया कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है पर देश भर में ख्याति प्राप्त सम्मेदशिखर पारसनाथ की तराई में बसे आदिवासी बाहुल्य जराबाद गांव में आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। पुल के अभाव में जराबाद व आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मानों बरसात के दिनों में उत्तरी पारसनाथ का आधा दर्जन आदिवासी बाहुल्य गांव टापू बनकर रह जाता है। ग्रामीण बताते ह...