हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार,संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सुगरासा नदी पर पुल की मंजूरी मिलने पर लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत किया। यतीश्वरानंद ने कहा कि जनता के आवागमन और गांवों के जनसंपर्क मार्ग की समस्या को देखते हुए सुगरासा नदी के पुल जरूरत थी। मुख्यमंत्री ने बजट के साथ सभी स्वीकृति जारी कराने का काम किया। शीघ्र ही सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उनका भव्य स्वागत करेंगे। कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान एवं राकेश सैनी, सुशील पंवार, चौधरी सत्यकुमार, चौथरी नाथीराम, बालम सिंह नेगी, धर्मेंद्र चौहान, शिवकुमार चौहान, रविंद्र प्रधान, केपी प्रधान, प्रधान सतीश कुमार आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...