भभुआ, अगस्त 30 -- भभुआ-अधौरा और भगवानपुर-जैतपुर मुख्य पथ को जोड़ता है यह पुल बाइक पलटकर माइनर में गिरने से ओरगांव के युवक की हो गई थी मौत (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बसंतपुर नहर पुल की सुरक्षा दीवार टूट गई है, जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। बसंतपुर नहर के कसेर माइनर स्थित इसके दूसरे पुल की भी सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गई है। करीब आठ वर्ष पहले ओरगांव गांव के एक युवक की बाइक पलटकर माइनर में गिर गई थी, जिससे उसके चालक की मौत हो गई थी। फिर भी इस दीवार की मरम्मत नहीं कराई गई। यह पुल प्रखंड के भभुआ-अधौरा और भगवानपुर-जैतपुर दो सड़क को जोड़ता है। इस पुल से आवागमन खूब होता है। रात के वक्त आने-जाने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अनजान चालकों को ज्यादा दिक्कत होती है। ग्रामीण रमेश सिंह ने बताया कि यह नहर पुल दो सड़क को जोड़ने वाले राधाख...