उन्नाव, जुलाई 2 -- उन्नाव, वरिष्ठ संवाददाता। धानीखेड़ा स्टेट हाईवे से गंगा गढ़ेवा मार्ग के किमी 12 में स्थित पुल की लंबाई बढ़ाई जाएगी। इसके लिए स्टीमेट बनाने के लिए बीएचयू के विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने का इन्तजार किया जा रहा है। पुल की लंबाई बढ़ने पर उन्नाव, कानपुर और फतेहपुर जिले के लोग सीधे तौर पर लाभांवित होंगे। गंगा उफनाई तो कम पड़ गई लंबाई गढ़ेवा के निकट पुल का निर्माण फरवरी 2017 में पूरा हुआ था। वर्ष 2021-22 में गढ़ेवा की ओर स्थित पहुंच मार्ग गंगा नदी में बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। पुन: 2022-23 में नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण गढ़ेवा साइड में बने पहुंच मार्ग का एक भाग कटकर बह गया। इस पर लोकनिर्माण विभाग व सिंचाई विभाग ने संयुक्त रूप से नदी माडल स्टडी करने का सुझाव दिया। नदी की माडल स्टडी आईआरआई हरिद्वार से कराई गई। इसकी रिपोर्ट जून 2...