वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोनिया घाट पुल पर मंगलवार सुबह बाइक सवार छात्र रेलिंग से टकरा गए। बाइक चला रहे विजईपुरा (कोनिया) निवासी 19 वर्षीय नोमान की वरुणा में गिरने से मौत हो गई। हनुमान फाटक निवासी 18 वर्षीय अनुराग सोनकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों कोनिया स्थित एक इंटर कॉलेज के छात्र थे। पुलिस के अनुसार दोनों बिना सूचना कॉलेज से निकले थे और खालिसपुर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बाइक का संतुलन पुल के मोड़ पर बिगड़ गया। बाइक रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नोमान पुल की रेलिंग पार कर सीधे वरुणा में जा गिरा। पीछे बैठा अनुराग पुल पर ही गिरकर घायल हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आदमपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अनुराग को अस्पताल भेजा। उधर सूचना पर मौके पर स्कूल के शिक्षक भ...