चित्रकूट, दिसम्बर 5 -- चित्रकूट। संवाददाता राजापुर थाना क्षेत्र स्थित कर्वी-राजापुर मुख्य मार्ग में मोहरवां के पास बाल्मीकि नदी में बनाए गए अस्थायी पुल पर शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे बड़ा हादसा होने से बच गया। कर्वी से सवारियां लेकर राजापुर आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी की तरफ आधी लटक गई। बस के अचानक झटका खाने से सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। मुसाफिर चीख-पुकार करने लगे। कुछ यात्रियों घबराकर सीटों से उठकर बाहर की ओर भागने की कोशिश की। लेकिन चालक की सूझबूझ से बस पूरी तरह नीचे नहीं गिर पाई। आसपास के लोगों ने पहुंचकर बस को सहारा देते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस में करीब एक दर्जन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को बाहर निकलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...