गिरडीह, जुलाई 1 -- गिरिडीह। गिरिडीह-डुमरी पथ पर बराकर पुल का रेलिंग तोड़कर एक टेलर 40 फीट नीचे नदी में गिर गया। इस घटना में टेलर चालक बाल-बाल बच गया। यह घटना रात लगभग डेढ़ बजे की है। टेलर के नदी में गिरने के बाद चालक किसी तरह से मालवाहक के टायर के ऊपर आ गया और लगभग चार घंटे तक नदी की तेज धार में फंसा रहा। कैसे घटी घटना: टेलर चालक कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के काठाडीह बस्ती निवासी अकील नवाज खाना ने बताया कि सोमवार रात को वह ट्रेलर पर पाइप लादकर जा रहा था। इसी दौरान बराकर पुल के पास उनके टेलर का टायर फिसल गया और ट्रेलर रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में जा गिरा। वह किसी तरह ड्राइवर सीट से बाहर निकलकर टायर पर चढ़ गया। चालक ने बताया कि इस बीच नदी की दूसरी तरफ से किसी ने टॉर्च की लाइट दिखायी तो उसने भी टॉर्च दिखाया। इसके थोड़ी देर बाद पुल पर उसके साथी ...