पटना, जून 12 -- पटना गया मुख्य सड़क मार्ग पर गौरीचक के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए अनियंत्रित ट्रैक्टर 70 फीट नीचे पुनपुन नदी में गिर गया। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। मृतक की पहचान दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां गांव निवासी रामेश्वर पासवान के पुत्र अशोक पासवान के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह नदी की ओर गए तो शव और ट्रैक्टर को देखकर गौरीचक पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है। वहीं क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर नदी से बाहर निकालवा कर जब्त कर ली। पटना से बेलदारीचक की ओर जा रहा था चालक: पुलिस ने बताया कि अशोक पासवान ट्रैक्टर लेकर मंगलवार की देर रात पटना से बेलदारीचक की ओर लौट रहा था, तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पुल की रैलिंग...