बरेली, नवम्बर 14 -- यूपी के बरेली में सड़क हादसे में पांच युवा घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पांचों युवक एक कार में सवार थे और उनकी कार पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। इस हादसे बाद पांचों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से नीचे गिरी कार को निकाला। मामले में मिली जानकारी के अनुसार शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर बहगुल नदी में जा गिरी। नदी के उस क्षेत्र में पानी कम होने के कारण कार डूबी नहीं। हालांकि, हादसे में कार सवार पांचों युवक घायल हो गए। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इनमें से एक युवक गुड्डू की हालत गंभीर बताई ...