देवघर, नवम्बर 14 -- मारगोमुंडा। पिपरा-लहरजोरी मुख्य मार्ग के बगडोरो नदी पर बने पुल पर रेलिंग टूट जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि कई दशक पूर्व बने इस पुल में निर्माण के दौरान रेलिंग का कार्य कराया गया था, लेकिन रेलिंग टूटकर ध्वस्त हो गया। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। बताया जाता है कि पिपरा-लहरजोरी मुख्य सड़क इस इलाके की व्यस्त सड़कों में से एक है। इस सड़क से हर रोज हजारों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। जहां पुल पर रेलिंग टूट जाने से एक बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। इसे लेकर आसपास के ग्रामीणों ने इस पुल पर रेलिंग मरम्मती कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...