जौनपुर, दिसम्बर 1 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में मुंगराबादशाहपुर को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित पुल की रेलिंग जर्जर होकर जगह जगह टूट गई है। इससे खतरा उत्पन्न हो गया है। कोहरा बढ़ने पर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ने की आशंका है। इस पुल से होकर रातों दिन प्रयागराज, जौनपुर और गोरखपुर आदि शहरों के लिए रोडवेज तथा प्राइवेट वाहनों का आना जाना लाग रहता है। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों तथा मजदूरों का 24 घंटा आवागमन होता है। इसी पुल से होकर छोटे से लेकर बड़े माल वाहन आते जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे इसी पुल से गुजरते है जो रेलिंग पर बैठ कर नहर में झांकते रहते हैं। रेलिंग टूटी होने के कारण बच्चों के लिए खतरा बन गया है। रेलिंग की मरम्मत कराने के लिए कई बार उद्यमियों और विभिन्न संगठन के नेताओं ने जिला प्रशासन ...